- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSGOMIYAहाथी के कुचलने से मजदूर की मौत, गोमिया के महुआ टांड़ थाना...

हाथी के कुचलने से मजदूर की मौत, गोमिया के महुआ टांड़ थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप

spot_img

धर्मपुर गांव में निर्माणाधीन क्रेशर पर सो रहे मजदूरों पर हाथी का हमला

गोमिया: गोमिया के महुआ टांड़ थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बीती रात एक जंगली हाथी ने जमकर तांडव मचाया। इस हमले में एक मजदूर की कुचलकर मौत हो गई, जबकि अन्य चार मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

घटना रात लगभग 11 बजे की है, जब धर्मपुर स्थित निर्माणाधीन क्रेशर साइट पर पांच मजदूर सो रहे थे। तभी अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंचा और हमला कर दिया। घबराकर मजदूर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कलाम अंसारी, जो पश्चिम बंगाल के कुल्टी का निवासी था, भाग नहीं सका और हाथी ने उसे दौड़ाकर कुचल डाला।

चार मजदूरों ने भागकर बचाई जान

हादसे के वक्त साइट पर मौजूद नाइट वॉचमैन समेत अन्य चार मजदूर किसी तरह भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। हाथी ने मजदूर की मौत के बाद कुछ देर तक क्रेशर क्षेत्र में उत्पात मचाया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

वन विभाग व प्रशासन को दी गई सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही महुआ टांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, वन विभाग को भी घटना से अवगत कराया गया है ताकि हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव किया जा सके।


पाठकों के लिए:
वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में बढ़ते हस्तक्षेप के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। सतर्क रहना और प्रशासन को समय पर सूचना देना जरूरी है।


अगर आप वन्यजीव से जुड़ी खबरें या झारखंड की ताज़ा घटनाएं जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ जुड़े रहें।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img