बोकारो: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर-2 में आज संदीप सिंह की अध्यक्षता में विधिवत बल्ली पूजन संपन्न हुआ। पूजा का अनुष्ठान पंडित राजकुमार पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराया। बल्ली गाड़ने के साथ ही दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है।
गुजरात के नीलकंठ मंदिर पर आधारित होगा पंडाल
इस वर्ष पूजा पंडाल का निर्माण बेहद भव्य और आकर्षक होने जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि पंडाल का डिज़ाइन गुजरात के प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर पर आधारित रहेगा। पूरे पंडाल निर्माण की जिम्मेदारी कोलकाता से आए कारीगरों ने संभाली है।
आसनसोल में तैयार हो रही मां दुर्गा की प्रतिमा
इस बार की प्रतिमा भी विशेष होगी। मां दुर्गा की मूर्ति आसनसोल में बनाई जा रही है, जिसे समिति ने अलौकिक और दर्शनीय बताया।
भारी संख्या में लोग रहे मौजूद
बल्ली पूजन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समिति सदस्य मौजूद रहे। इनमें संदीप सिंह, रमेश शर्मा, पप्पू यादव, संजय सिंह, मनोज यादव, मुन्ना सिंह, अजय मंडल, पंकज, रंजन, कृष्णा प्रसाद, गुड्डू, रंजीत, रवि, सचिन, सूरज, शुभम, अभिषेक, आयुष, पीयूष, रोशन, निमेष, सौरव, गौरव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।







