- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKARO24 घंटे में दिव्यांग सुरेश को दिलाई गई ई-ट्राई साइकिल: बोकारो उपायुक्त...

24 घंटे में दिव्यांग सुरेश को दिलाई गई ई-ट्राई साइकिल: बोकारो उपायुक्त की तत्परता से लौटी मुस्कान

spot_img

📍 जनता दरबार में उठाई गई मांग पर प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता, समाहरणालय में सौंपा गया ट्राई साइकिल

बोकारो जिला प्रशासन ने एक बार फिर मानवता और कार्यकुशलता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। चास प्रखंड के कुर्रा पंचायत निवासी दिव्यांग सुरेश पांडेय की मांग पर उपायुक्त  अजय नाथ झा की पहल से उन्हें 24 घंटे के भीतर ई-ट्राई साइकिल सौंपी गई।

यह मामला शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में सामने आया, जहाँ सुरेश पांडेय ने बताया कि वे कई महीनों से ई-ट्राई साइकिल की मांग कर रहे हैं ताकि अपनी दैनिक गतिविधियों के लिए स्वतंत्र रूप से चल-फिर सकें। उपायुक्त ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तुरंत संबंधित पदाधिकारी को 48 घंटे के भीतर समाधान का निर्देश दिया।

👨‍💼 उपायुक्त की तत्परता से खुश हुए सुरेश, जताया आभार

शनिवार को ही समाहरणालय परिसर में सुरेश को ई-ट्राई साइकिल सौंप दी गई। ट्राई साइकिल पाकर सुरेश का चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने कहा—

“अब मैं खुद से कहीं भी आ-जा सकता हूं। यह मेरे लिए आज़ादी जैसा है। जिला प्रशासन और उपायुक्त सर को दिल से धन्यवाद देता हूँ।”

🗣️ ‘हर फरियाद सिर्फ आवेदन नहीं, एक जीवन की उम्मीद’ – उपायुक्त अजय नाथ झा

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने मौके पर कहा—

“जनता दरबार में आने वाला हर व्यक्ति एक उम्मीद लेकर आता है। हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक निराश न लौटे। हर समस्या का समाधान मानवीय संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ होना चाहिए।”

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी जन-शिकायतों का त्वरित और मानवीय समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।

👥 उपस्थित अधिकारी:

  • मो. मुमताज अंसारी – अपर समाहर्ता

  • प्रभाष दत्ता – नजारत उप समाहर्ता

  • शक्ति कुमार – CSR नोडल पदाधिकारी

  • अविनाश कुमार सिंह – सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी

  • अन्य अधिकारी व CSR टीम के सदस्य

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img