बोकारो के जनभावनाओ से इस्पात मंत्री को अवगत कराने के लिए कुमार अमित ने सांसद ढुलू महतो का जताया आभार
बोकारो: बोकारो की जनता की भावनाओं और विकास से जुड़ी प्रमुख मांगों को लेकर सांसद ढुलू महतो द्वारा केंद्रीय इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराए जाने पर कुमार अमित ने आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा उठाई गई माँगें वास्तव में बोकारो के लोगों की प्राथमिक आवश्यकताएं और जनभावनाएं हैं।
मंगलवार को दिल्ली में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद ढुलू महतो ने इस्पात मंत्री के समक्ष निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं:
बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण को शीघ्र प्रारंभ किया जाए
बीजीएच अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाए
विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रशिक्षित बेरोज़गार युवाओं को नियोजन प्रदान किया जाए
कुमार अमित ने कहा,
“इन मांगों की पूर्ति से न केवल बोकारो के स्थानीय बेरोज़गारों को रोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलेंगी। इससे बोकारो के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के स्थानीय सांसद ढुलू महतो लगातार जनहित में सक्रिय हैं और बोकारो के हर तबके की समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाने का कार्य निष्ठा से कर रहे हैं। जनता भी उनके साथ एकजुट होकर विकास की दिशा में समर्थन दे रही है।







