उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर आयोजित शिविर में आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित कई सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण
गिरिडीह: जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर तीसरी प्रखंड अंतर्गत मनसाडीह पंचायत के नीमा गांव में धरती आभा अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर नीमा उत्क्रमित विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया बसंती मरांडी ने की।
शिविर में आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), राशन कार्ड आदि से जुड़ी योजनाओं के लिए ग्रामीणों ने आवेदन जमा किए।
इसके अलावा, मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना और कई का तत्काल समाधान किया।
इस अभियान के तहत लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉल्स पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष लाभ लेने पहुंचे। शिविर में गांव के लोगों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर फॉर्म भरकर आवेदन किया।
मौके पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
मुखिया प्रतिनिधि लखीराम हेंब्रम
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार
कनिया अभियंता संजय साहू
कल्याण पदाधिकारी शिव कल्याण पोद्दार
उद्योग विभाग प्रतिनिधि किशोर हसदा
हल्का कर्मचारी राकेश कुमार
रोजगार सेवक जितेंद्र सिंह
अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि धरती आभा अभियान का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाएं सीधे गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।








