सांसद धुल्लू महतो ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की शिष्टाचार भेंट
नई दिल्ली/धनबाद: धनबाद के लोकप्रिय सांसद धुल्लू महतो ने आज दिल्ली में भारत सरकार के माननीय उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने धनबाद और बोकारो जिलों की औद्योगिक क्षमता को बढ़ावा देने हेतु ‘इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ की स्थापना के लिए सविनय आग्रह पत्र सौंपा।
सांसद ने मंत्री को अवगत कराया कि इन दोनों जिलों में प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन, मजबूत रेल और सड़क कनेक्टिविटी, तथा औद्योगिक विस्तार की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित औद्योगिक ढांचा विकसित किया जाए, तो यह राज्य और राष्ट्र दोनों के आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
झारखंड के औद्योगिक भविष्य को मिल सकती है नई दिशा
धुल्लू महतो ने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार इस जनहितकारी प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय लेकर झारखंड के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगी। उन्होंने कहा,
“धनबाद और बोकारो जैसे संसाधन संपन्न जिलों को यदि एक मजबूत इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जोड़ा जाए, तो यह न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाएगा बल्कि देश को भी औद्योगिक ऊर्जा प्रदान करेगा।“
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और केंद्रीय मंत्री ने प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।







