पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरायढेला थाना क्षेत्र में गांजा तस्करों पर शिकंजा, 7 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद
धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, सरायढेला थाना क्षेत्र में एक विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने 7 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। छापेमारी अभियान 3 अगस्त की अपराह्न से 4 अगस्त की पूर्वाह्न तक जारी रहा।
पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी नूतन मोदी के नेतृत्व में गठित टीम ने दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। कोलाकुसमा स्थित धीवर बस्ती में उज्ज्वल कुमार धीवर, टुम्पा धीवर उर्फ कालोराम देवी और रूम्पा धीवर उर्फ अष्टमी देवी के घर से करीब दो किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं कुसुम विहार फेज-2 निवासी शेखर कुमार महतो उर्फ बबलू की बसंत विहार स्थित दुकान से पांच किलोग्राम गांजा मिला।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
उज्ज्वल कुमार धीवर (21), पिता स्व. राखो हरि धीवर
टुम्पा धीवर उर्फ कालोराम देवी (58), पति स्व. गेबू धीवर
रूम्पा धीवर उर्फ अष्टमी देवी (40), पति स्व. राखो हरि धीवर
उपरोक्त तीनों अभियुक्त कोलाकुसमा, धीवर बस्ती निवासी हैं।शेखर कुमार महतो उर्फ बबलू (48), पिता रामजतन महतो, निवासी कुसुम विहार फेज-2
राकेश कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता (45), पिता राधेश्याम गुप्ता, निवासी वृंदावन कॉलोनी, गोल बिल्डिंग के पास
बरामदगी का विवरण:
कुल गांजा: 7 किलोग्राम
स्थल: धीवर बस्ती और बसंत विहार
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और पूरे नेटवर्क की पहचान के लिए गहन जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक गांजा की खरीद-बिक्री से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश भी जारी है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोकथाम के लिए जिले में नियमित रूप से ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।







