पानागढ़ से हिरासत में लिए गए युवक-युवती, विश्व हिंदू परिषद की सक्रियता से मिली सफलता
धनबाद: धनबाद में एक लव जिहाद का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। करीब दो महीने से फरार चल रहे मुस्लिम युवक आरिफ खान और हिंदू युवती राधिका कुमारी को मंगलवार, 15 जुलाई 2024 को पश्चिम बंगाल के पानागढ़, दुर्गापुर से बरामद किया गया। बरामदगी के बाद दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी आरिफ खान मुनीडीह पुटकी का निवासी है और पहले से विवाहित होने के साथ-साथ दो बालिग बच्चों का पिता भी है। युवती के परिवार द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
थक-हारकर युवती के परिजनों ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला संयोजक द्वारिका तिवारी से संपर्क किया। संगठन की सक्रियता के बाद प्रशासन हरकत में आया और दोनों को पानागढ़ से पकड़ लाया गया।
आरिफ खान को बुधवार को धनबाद पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया। वहीं, युवती और उसकी मां को बीते तीन दिनों से थाना में ही रखा गया है। अब तक उन्हें मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश नहीं किया गया है, जिससे परिजनों में असंतोष देखा जा रहा है।
यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन गया है। परिजनों और हिंदू संगठनों की मांग है कि युवती को जल्द न्याय दिलाया जाए और प्रशासन की निष्क्रियता की उच्चस्तरीय जांच हो।







