धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चिरकुंडा से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, 1.37 लाख की ठगी का पर्दाफाश
धनबाद: धनबाद पुलिस ने चिरकुंडा नीचे बाजार दासटोला में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और टैबलेट बरामद किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय साइबर गैंग का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है।
कैसे करते थे साइबर फ्रॉड?
पकड़े गए अपराधी खुद को एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताकर खाताधारकों को कॉल करते थे।
वे ग्राहकों को KYC अपडेट नहीं होने का डर दिखाते थे।
इसके बाद OTP हासिल कर, कॉल फॉरवर्ड कर या लिंक भेजकर खातों से पैसे उड़ाते थे।
NCRP पोर्टल की जांच में सामने आया कि गिरोह ने अब तक 1,37,418 रुपये की ठगी की है।
छापेमारी में बरामद सामान
मोबाइल फोन – 08
सिम कार्ड – 08
टैबलेट – 01
गिरफ्तार आरोपी
सचिन रविदास (30 वर्ष), पिता – अनिल रविदास, निवासी चिरकुंडा नीचे बाजार दासटोला, धनबाद
रंजीत रविदास (27 वर्ष), पिता – अनिल रविदास, निवासी चिरकुंडा नीचे बाजार दासटोला, धनबाद
आनंद रविदास (24 वर्ष), पिता – अनिल रविदास, निवासी चिरकुंडा नीचे बाजार दासटोला, धनबाद
अंकित रुईदास (21 वर्ष), पिता – सुकुमार रुईदास, निवासी बराकर, निमाकलानी, थाना टुंडी, जिला वर्द्धमान (प. बंगाल)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
म.पु.नि. सरस्वती कुमारी मिंज
पु.नि. विष्णु कुमार गोस्वामी
पु.नि. कुंदन कुमार सिंह
पु.नि. विश्वजीत ठाकुर
आ. 607 अशोक सोरेन
आ. 1481 मुकेश महतो
चिरकुंडा थाना गश्ती दल
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और साइबर ठगी के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। धनबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें।







