गुप्त सूचना पर पुलिस की तत्पर कार्रवाई
धनबाद: अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के निर्देश के बीच धनबाद पुलिस को 21 नवंबर 2025 को महत्वपूर्ण सफलता मिली।
वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के गुप्त इनपुट पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
KFS फैक्ट्री के पास छापामारी, युवक पकड़ा गया
शाम लगभग 17:30 बजे, कुमारधुबी ओपी अंतर्गत KFS फैक्ट्री के पास छापामारी की गई।
इस दौरान पुलिस ने दीपक यादव उर्फ टिप्पु (26 वर्ष), पिता- जयनारायण यादव, सा० फिटर लाइन, कुमारधुबी को ब्राउन सुगर की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
22 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद
छापामारी टीम ने उसके पास से:
22 पुड़िया ब्राउन सुगर
कुल वजन लगभग 5.2 ग्राम
बरामद किया, जिसे विधि-सम्मत तरीके से जब्त किया गया।
पूछताछ में गिरोह का खुलासा
पूछताछ में दीपक यादव उर्फ टिप्पु ने:
ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार की
अपने अन्य सहयोगियों के नाम और भूमिका का भी खुलासा किया
पुलिस ने आरोपी के आधार पर व्यापक जांच शुरू कर दी है और गंगाजल में शामिल नेटवर्क के संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।
प्रकरण दर्ज, जांच जारी
गिरफ्तार युवक एवं अन्य सहयोगियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।







