धनबाद : धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई कुल पाँच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरोह का सरगना सोनू सिन्हा अभी फरार बताया जा रहा है।
ऐसे हुआ खुलासा
21 अगस्त को तिसरा थाना क्षेत्र के काली टाँड फुटबॉल ग्राउंड के पास छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने की योजना बना रहे तीन युवकों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई—
1. करकू भूईयां उर्फ करकू कुमार, उम्र 24 वर्ष, निवासी यज्ञ धौड़ा, थाना तिसरा, जिला धनबाद।
2. सोनू भूईयां, उम्र 20 वर्ष, निवासी यज्ञ धौड़ा, थाना तिसरा, जिला धनबाद।
3. अरविन्द कुमार साव उर्फ लड्डू, उम्र 19 वर्ष, निवासी करमाटांड, थाना बलियापुर, जिला धनबाद।
गिरोह का सरगना सोनू सिन्हा (उम्र 21 वर्ष, निवासी खास कुईयां दुर्गा मंदिर, थाना तिसरा) पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
बरामद मोटरसाइकिलें
छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई पाँच बाइक बरामद कीं—
1. लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल
2. सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल
3. काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल
4. लाल- काला रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस
5. काला-नीला रंग की हीरो होंडा सीडी डॉन
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें तिसरा थाना कांड संख्या 29/21, 27/25, झरिया, सिन्दरी, पुटकी, लोयाबाद और तिरारा थाना क्षेत्र के कई कांड शामिल हैं।
पुलिस टीम इस सफल छापेमारी में तिसरा थाना पुलिस की टीम शामिल रही, जिसमें—
पुअनि सुमन कुमार
सा०अ०नि० रामगुलाम महतो
आरक्षी हर्षिकेश कुमार
आरक्षी नीलकमल महतो
आरक्षी सन्नी कुमार साव
ने अहम भूमिका निभाई।







