डीसी ने टाउन हॉल का किया निरीक्षण, डीएमएफटी न्यास परिषद बैठक की तैयारियों की समीक्षा
बोकारो। जिला उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को प्रस्तावित डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) न्यास परिषद की बैठक को लेकर टाउन हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैठक के दौरान उपयोग होने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया।
बैठक स्थल की संपूर्ण व्यवस्था की जांच
निरीक्षण के दौरान डीसी ने
हॉल की साफ–सफाई,
बैठने की समुचित व्यवस्था,
सुरक्षा प्रबंधन,
विद्युत आपूर्ति,
ध्वनि एवं तकनीकी सिस्टम
की कार्यक्षमता की विस्तृत जांच की।
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की कमी न रहे। सभी तैयारियाँ समय पर और मानक के अनुरूप पूर्ण की जाएँ।
जिला विकास के लिए महत्वपूर्ण बैठक
डीसी ने कहा कि डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक जिला विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी आवश्यक सुविधाएँ व्यवस्थित और क्रियाशील होनी चाहिए।
अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान
डीडीसी शताब्दी मजूमदार,
अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,
अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार,
एनडीसी प्रभाष दत्ता,
डीएमओ रवि कुमार,
डीपीआरओ रवि कुमार,
सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह
सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।







