कोल इंडिया अध्यक्ष से मुलाकात में उठे खनन क्षेत्र की अनियमितताओं के गंभीर सवाल
कोलकाता : कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री पी. एम. प्रसाद से आज उनके कोलकाता स्थित कार्यालय में मुलाकात कर बीसीसीएल, सीसीएल एवं इसीएल के विभिन्न कोलियरियों में व्याप्त अनियमितताओं के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उनकी कुशलक्षेम भी पूछी गई।
बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया गया, उनमें निम्नलिखित समस्याएं शामिल रहीं:
अवैध कोयला खनन और कोयले के ग्रेड में हेराफेरी।
मैनपावर और आउटसोर्सिंग एजेंसियों में समन्वय की कमी से उत्पादन प्रभावित होना।
सीसीएल के बोकारो-करगली व कथारा क्षेत्र में सीएसआर के तहत लगाए गए बंद वाटर एटीएम की मरम्मत।
भूमिगत खदानों में सुरक्षा की अनदेखी से आग लगने की घटनाएं।
कोयला स्टॉक में आग लगने की बढ़ती घटनाएं।
सीसीएल के ढोरी क्षेत्र अंतर्गत बंद अंगवाली और पिछरी कोलियरी को पुनः खोलने की मांग।
जीपीएस डिवाइस को निष्क्रिय कर ट्रांसपोर्टिंग किए जाने की शिकायत।
बोकारो-करगली के ए.के.के और कारो परियोजना में भारी खर्च के बावजूद शिफ्टिंग कार्य नहीं होना।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लीज पर क्वार्टर आवंटित किए जाने की विसंगति।
इन सभी बिंदुओं पर चेयरमैन श्री प्रसाद को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा इन अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई और निगरानी की मांग की गई।
इस अवसर पर भाजपा बेरमो प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय प्रसाद भी उपस्थित रहे।







