चिरचास में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 607 बोतल शराब, 330 लीटर स्प्रिट बरामद
बोकारो: चिरचास थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नंदुआ स्थान में चल रही अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।
इस फैक्ट्री को जोड़ा मंदिर चास निवासी गोपाल सिंह, एक पुराने शराब कारोबारी, द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसका साथ यदुवंश नगर निवासी पिंटू कुमार दे रहा था। इस अवैध शराब का सप्लाई नेटवर्क मुख्यतः बिहार में फैला हुआ था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से:
607 बोतल विभिन्न ब्रांड की अवैध विदेशी शराब,
330 लीटर स्प्रिट,
विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, रैपर व बोतलें भारी मात्रा में बरामद की हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इसके साथ ही, पुलिस अवैध कारोबार से जुड़े सप्लाई चैन और बिहार से जुड़े लिंक की गहराई से जांच कर रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।







