🚩 चास नगर निगम ने मादक पदार्थों के खिलाफ छेड़ा जागरूकता अभियान
चास, बोकारो: झारखंड सरकार द्वारा 10 से 26 जून 2025 तक राज्यव्यापी रूप से चलाए जा रहे निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत चास नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अपर नगर आयुक्त-सह-प्रशासक संजीव कुमार ने 12 जून को नगर निगम कार्यालय परिसर से विशेष जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सभी वार्डों में भ्रमण कर शहरी आमजन को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर निगम कर्मियों ने नशा न करने की शपथ भी ली।
👨👩⚕️ समाज कल्याण विभाग ने सेविकाओं को किया प्रशिक्षित
समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में बाल विकास परियोजना कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सेविकाओं और सहायिकाओं को ड्रग्स, तंबाकू, गुटखा, भांग जैसे पदार्थों के उपयोग से होने वाले मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।
सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। महिला पर्यवेक्षिका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि डॉ. सुमन गुप्ता (जिला समाज कल्याण पदाधिकारी) ने “नशे को ना, जिंदगी को हां” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
🎭 नुक्कड़ नाटक से दिया नशा विरोधी संदेश
जरीडीह प्रखंड के तुपकाडीह पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभावों को रेखांकित किया गया। कलाकारों ने आम भाषा में संदेश दिया कि नशा जीवन, समाज और परिवार—सभी के लिए घातक है।
🏥 स्वास्थ्य विभाग ने मास्टर ट्रेनर्स को दी विशेष ट्रेनिंग
सदर अस्पताल सभागार में विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों ने निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दी:
नशीली दवाओं का दुरुपयोग और प्रभाव
कानून व संरक्षण तंत्र
प्रतिरोध तकनीक और जीवन कौशल
सामुदायिक लामबंदी
जागरूकता अभियान की रणनीति
📽 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का एलईडी प्रचार
जिले के विभिन्न प्रखंडों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से ऑडियो-वीडियो संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है। इसमें मादक पदार्थों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा दी जा रही है।
🏫 स्कूलों में स्लोगन व लेखन प्रतियोगिता
शिक्षा विभाग द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मयुरडूबी, चंदनकियारी में बच्चों के लिए स्लोगन और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेशों के साथ भाग लिया:
“नशा नाश का दूजा नाम, तन मन धन तीनों बेकाम”
“नशे को जो अपनाए, पूरे जीवन वह पछताए”







