उपायुक्त ने सुरक्षा सख्ती और अतिक्रमण हटाने पर दिया जोर
बोकारो: गुरुवार को चास स्थित मंडलकारा कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में मंडलकारा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह समेत समिति के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडलकारा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, अवैध अतिक्रमण, तकनीकी उपकरणों की स्थापना एवं कैदियों की सुविधाओं की समीक्षा की गई।
अवैध अतिक्रमण हटाकर बनेगी चाहरदिवारी
उपायुक्त ने मंडलकारा के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश चास अंचलाधिकारी को दिए। उन्होंने चारों ओर चाहरदिवारी का निर्माण सुनिश्चित करने को कहा ताकि सुरक्षा में किसी तरह की सेंध न लग सके।
सुरक्षा व्यवस्था में होगा तकनीकी सुदृढ़ीकरण
बैठक में उपायुक्त ने परिसर में दो हाई मास्क लाइट लगाने, मोबाइल जैमर की स्थापना करने और सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी फुटेज का कम-से-कम एक माह का बैकअप अनिवार्य रूप से रखा जाए।
परिसर में साफ-सफाई और निगरानी जरूरी
जेल अधीक्षक और जेलर को मंडलकारा परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा कैदियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने को कहा गया। उपायुक्त ने नियमित निगरानी पर भी बल दिया ताकि कोई असामाजिक गतिविधि न हो सके।
टहनियों व झाड़ियों की छंटाई होगी
परिसर के चारों ओर स्थित पेड़ों की टहनियों और झाड़ियों की तत्काल छंटाई करने के निर्देश दिए गए। वन प्रमंडल विभाग से समन्वय कर यह कार्य करने को कहा गया है।
खाद्य गुणवत्ता का निरीक्षण
बैठक के बाद उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मंडलकारा परिसर का निरीक्षण किया और रसोईघर में जाकर कैदियों के लिए तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता जांची। उन्होंने भोजन में गुणवत्ता एवं स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
सतर्कता और रिपोर्टिंग अनिवार्य
उपायुक्त ने कहा कि मंडलकारा में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए संबंधित सभी अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें और समय-समय पर रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डॉ. ए बी प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में जेल अधीक्षक अनुभाग द्वारा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। वहीं, पुलिस जवानों द्वारा उपायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।







