आरोपी अब तक बचे, पीड़ितों ने दी आत्महत्या की चेतावनी
बोकारो : चास थाना क्षेत्र स्थित इस्पात कॉलोनी में मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार की तीन लड़कियों के साथ उनके चाचा के बेटे सहित अन्य लोगों ने मिलकर घर में घुसकर मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित लड़कियों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित परिवार ने सीधे एसपी आवास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ितों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब हमला किया गया हो। इससे पहले भी उनके पिता और भाई को बुरी तरह से पीटा गया था, लेकिन चास पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
लड़कियों ने बताया कि कई बार एसपी कार्यालय में आवेदन देने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही। आरोपियों पर लगातार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद पुलिस कार्रवाई से परहेज कर रही है।
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों की ओर से लगाए गए झूठे आरोपों पर ध्यान दे रही है, लेकिन उनके साथ हो रही हिंसा पर गंभीर नहीं है। पीड़ित लड़कियों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगी, क्योंकि उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं चास पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे।







