विधायक ने भूमि विवाद से जुड़ी किसानों की समस्याओं को उठाया
बोकारो: चंदनकियारी क्षेत्र के माननीय विधायक उमाकान्त रजक ने शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने भू-अधिकार संबंधी धारा-87 के अंतर्गत वर्षों से लंबित भूमि विवाद मामलों के त्वरित निपटारे की मांग की।
विधायक रजक ने कहा कि “इन मामलों में किसानों को बार-बार कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से अत्यधिक पीड़ित हो रहे हैं। तारीख-दर-तारीख मामले चलते रहते हैं और न्याय मिलने में अनावश्यक देरी हो रही है।”
इस पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि इस मामले में सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी (एएसओ) के साथ शीघ्र समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी लंबित मामलों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि “किसानों को अनावश्यक परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”







