83 साल की उम्र में सदर अस्पताल भभुआ में ली अंतिम सांस
कैमूर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ और कद्दावर नेता बालेश्वर भारती का शनिवार को निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें परिजनों द्वारा सदर अस्पताल, भभुआ ले जाया गया, जहां शाम करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
राजनीतिक करियर: दो बार लोकसभा, एक बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे
बालेश्वर भारती ने 1989 और 2014 में बसपा के टिकट पर सासाराम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, वे दोनों ही बार विजयी नहीं हो सके। 2000 में पार्टी ने उनकी सक्रियता और समर्पण को देखते हुए उन्हें चेनारी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा, लेकिन इस बार भी जीत उनसे दूर रह गई।
पार्टी के प्रति समर्पित रहे भारती
बीएसपी के प्रदेश महासचिव एवं भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि दिवंगत बालेश्वर भारती ने पार्टी संस्थापक मान्यवर कांशीराम के साथ संगठन को खड़ा करने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारती के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
उनका पार्थिव शरीर भभुआ प्रखंड के सिकठी गांव लाया गया, जहां रविवार को हजारों ग्रामीणों, समाजसेवियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, देर रात से ही पार्टी नेताओं और समर्थकों का उनके निवास पर आना शुरू हो गया था।
नेताओं और कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़
अंतिम यात्रा में बसपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें सतीश यादव पिंटू, जिला अध्यक्ष छोटेलाल, भभुआ विधानसभा अध्यक्ष पीतांबर कुमार, अरुण कुमार, वकील यादव, बृजेश कुमार, संतलाल राम, सुरेश कुमार, विष्णु, और साजिद हुसैन सहित हजारों लोग मौजूद रहे। सभी ने स्व. भारती को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।







