विस्तारीकरण को जनसमर्थन देने के लिए बोकारो तैयार, संगोष्ठी से होगा अभियान की शुरुआत
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के प्रस्तावित विस्तारीकरण को लेकर जनसमर्थन जुटाने हेतु 3 अगस्त 2025 को एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय सेक्टर 3 में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता विस्थापित नेता सुनील कुमार महतो ने की।
बैठक में यह भी तय किया गया कि विस्तारीकरण परियोजना और बोकारो जनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने के समर्थन में 10,000 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे। साथ ही इसी दिन से महाहस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत 2 लाख लोगों के हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
जनसंपर्क अभियान से बढ़ेगी भागीदारी
संगोष्ठी में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि बीएसएल विस्तारीकरण से स्थानीय युवाओं, विस्थापितों और कर्मचारियों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा।
नेताओं और संगठनों की सहभागिता
बैठक को संबोधित करते हुए कुमार अमित ने कहा कि यह परियोजना झारखंड के विकास की रफ्तार बढ़ाएगी। निवारण प्रसाद महतो ने कहा कि विस्तारीकरण से विस्थापित युवाओं को रोजगार, और गांवों को विकास का लाभ मिलेगा। डिप्लोमा यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने मजदूर हितों पर बल देते हुए कहा कि इससे लंबित माँगों की भी पूर्ति होगी।
विस्थापितों के अधिकारों की चेतना बढ़ी
अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार महतो ने कहा कि आज बोकारो का विस्थापित अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो चुका है। प्रबंधन को चाहिए कि विस्तारीकरण के साथ-साथ अप्रेंटिस युवाओं के नियोजन में भी तेजी लाए।
बैठक का संचालन धनंजय चौबे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राकेश राम ने दिया। इस अवसर पर करण गोराई, लालबाबू सिंह, चन्द्रप्रकाश, कृष्णा कालिन्दी, नितेश सिंह, एस.एन. सिंह और विमल सहित कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।







