सीआरएम विभाग में तकनीकी नवाचार की दिशा में बड़ा कदम
सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीनों की स्थापना से उत्पादन गुणवत्ता और सटीकता में होगा बड़ा सुधार।
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के रोल ग्राइंडिंग एंड बेयरिंग शॉप (RGBS) के अंतर्गत 01 जुलाई 2025 को दो अत्याधुनिक सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीनों का उद्घाटन किया गया। ये मशीनें बीएसएल के सीआरएम-I & II विभाग में स्थापित की गई हैं। शुभारंभ कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
तकनीकी उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
इस अवसर पर बीएसएल के कई वरिष्ठ अधिकारी जैसे अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री चितरंजन महापात्रा, मानव संसाधन निदेशक राजश्री बनर्जी, सामग्री प्रबंधन निदेशक चितरंजन मिश्रा, और माइंस निदेशक श्री विकास मनवटी समेत अन्य विभागों के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में RGBS के मुख्य महाप्रबंधक के.के. पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मशीन स्थापना में योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और मेसर्स थर्मोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद का आभार जताया। उन्होंने बताया कि टेनोवा-पोमिनी द्वारा निर्मित इन सीएनसी मशीनों से रोल की गुणवत्ता, सटीकता और उत्पादन क्षमता में अत्यधिक सुधार होगा।
प्रबंधन की प्रशंसा और भविष्य की प्रेरणा
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस परियोजना को बीएसएल की तकनीकी दक्षता और निरंतर सुधार के प्रयासों का प्रतीक बताया। उन्होंने RGBS विभाग की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा:
“यह पहल बीएसएल की उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में संयंत्र को सशक्त बनाएगी।”
उन्होंने सभी कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों को समर्पण भाव और टीमवर्क के लिए प्रेरित किया।







