ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की दिशा में बीएसएल की बड़ी पहल
Bokaro, 8 July 2025:
बोकारो स्टील टाउनशिप में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन को घटाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। TE-Electrical विभाग द्वारा 10,000 पारंपरिक सीलिंग फैन को BLDC (Brushless Direct Current) फैन से बदलने की औपचारिक शुरुआत बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) से की गई।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन BGH प्रभारी डॉ बी.बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, CMO डॉ आनंद कुमार, डॉ अनिन्दा मंडल, डॉ इंद्रनील चौधरी, GM (नगर सेवा – विद्युत्) राजुल हरकरनी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
BLDC फैन क्यों हैं बेहतर?
BLDC फैन पारंपरिक कैपेसिटर पंखों की तुलना में 50-60% कम बिजली की खपत करते हैं।
इनका प्रयोग ऊर्जा की बचत और लंबी अवधि तक टिकाऊ प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।
इनसे कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) उत्सर्जन में कमी आती है, जिससे पर्यावरणीय संतुलन में मदद मिलती है।
BGH से शुरू होकर पूरे टाउनशिप में विस्तार
इस फैन रिप्लेसमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत बोकारो जनरल अस्पताल से हुई है, जिसे आगे इस्पात भवन, नगर प्रशासन कार्यालय, ट्रेनीज हॉस्टल और अन्य सार्वजनिक इमारतों तक विस्तार दिया जाएगा। यह परियोजना बोकारो स्टील टाउनशिप को ऊर्जा-स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।







