- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROसेल की ‘AI&U प्रतियोगिता’ में बीएसएल के चार कर्मियों को मिला सम्मान

सेल की ‘AI&U प्रतियोगिता’ में बीएसएल के चार कर्मियों को मिला सम्मान

spot_img

AI&U प्रतियोगिता: नवाचार और डिजिटल दक्षता को बढ़ावा

सेल ने कर्मचारियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की प्रतियोगिता।

बोकारो: सेल (SAIL) द्वारा आयोजित ‘AI&U प्रतियोगिता’ में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के चार कर्मियों ने तकनीकी नवाचार, रचनात्मकता और डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर सम्मान अर्जित किया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रति जागरूकता बढ़ाना और व्यावसायिक प्रक्रियाओं में इसके प्रयोग को प्रोत्साहित करना था।

Join Our WhatsApp Channel

🏆 सम्मान समारोह में बीएसएल कर्मियों को किया गया सम्मानित

01 जुलाई 2025 को बीएसएल के निदेशक प्रभारी  बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में निदेशक कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य)  सी.आर. महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन)  राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निदेशक प्रभारी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा:

“आपका समर्पण और नवाचार SAIL की डिजिटल यात्रा में प्रेरणादायक है। यह सफलता नई पीढ़ी के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करेगी।”


🧠 विजेताओं की सूची: नवाचार में योगदान के लिए सम्मान

प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था:

🔹 श्रेणी – 1: नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा प्रमाणपत्र

  •  परिचय भट्टाचार्य – वरीय प्रबंधक (सीआरएम-III)

  • उदय भान सिंह राठौर – सहायक महाप्रबंधक (माइंस)

🔹 श्रेणी – 2: प्रशंसा प्रमाणपत्र

  • अभिनव शंकर – वरीय प्रबंधक (जनसंपर्क)

  • भवानी हांसदा – इंजीनियरिंग सहयोगी (ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन)


💡 सेल इकाइयों से रही उत्साहजनक भागीदारी

SAIL की सभी इकाइयों से कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों के विचारों का मूल्यांकन डिजिटल दक्षता, नवाचार क्षमता और AI के संभावित व्यावसायिक उपयोग के आधार पर किया गया।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img