कोयला क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का सफल समापन
बोकारो : बोकारो जिले के न्याय सदन में शुक्रवार को कोयला क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस बार बोकारो जिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, वहीं धनबाद जिला द्वितीय स्थान पर रहा।
समारोह में आईजी उत्तरी छोटानागपुर जोन जी. क्रांति कुमार, एसपी बोकारो हरविंदर सिंह, ग्रामीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी और सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई।
साइंटिफिक एविडेंस का बढ़ता महत्व : IG क्रांति कुमार
समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में आईजी जी. क्रांति कुमार ने कहा कि “बीएस 2023” की शुरूआत के बाद साइंटिफिक एविडेंस का महत्व और अधिक बढ़ गया है। अब सात वर्ष से अधिक की सजा वाले मामलों में वैज्ञानिक साक्ष्य संग्रह अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा,
“इस पुलिस ड्यूटी मीट जैसे आयोजन से अधिकारियों को साक्ष्य संग्रह की नई तकनीकों में दक्षता मिलेगी, जिससे अपराधियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।”
उद्देश्य और महत्व
इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को तकनीकी, कानूनी और व्यावसायिक दक्षता में प्रशिक्षित करना है। इससे ना केवल अपराध जांच में गुणवत्ता बढ़ती है, बल्कि पुलिसिंग में पारदर्शिता और विश्वास भी स्थापित होता है।







