बोकारो जिला कुश्ती संघ के द्वारा आज किया गया चयन प्रतियोगिता
बोकारो: आगामी 10 और 11 अगस्त को बलदेव साहू स्टेडियम, लोहरदगा में आयोजित होने जा रही अंडर-23 झारखंड स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बोकारो जिले से खिलाड़ियों का चयन आज सिटी पार्क अखाड़ा में किया गया।
यह चयन बोकारो जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में आयोजित चयन ट्रायल के माध्यम से हुआ जिसमें ग्रीको रोमन एवं फ्री स्टाइल कुश्ती के विभिन्न भार वर्ग में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बोकारो जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा:
“बोकारो जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है केवल संसाधनों की। जिला प्रशासन एवं इस्पात प्रबंधन से बार-बार आग्रह किया गया है कि खिलाड़ियों को सभी मौसमों के लिए एक समुचित प्रैक्टिस हॉल (सभागार) प्रदान किया जाए, जिसमें मैट प्रैक्टिस, चेंजिंग रूम जैसी मूलभूत सुविधाएँ हों।”
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ी:
महिला वर्ग (फ्री स्टाइल):
आरती पांडे (50 KG)
सिमरन कुमारी (53 KG)
तरन्नुम कुमारी (55 KG)
मंजू सिंह (51 KG)
तनु कुमारी (62 KG)
कुमकुम कुमारी (65 KG)
अंजलि सिंह (72 KG)
पुरुष वर्ग (फ्री स्टाइल):
नितीश कुमार (57 KG)
गणेश कुमार (61 KG)
शिवम् कुमार (65 KG)
चन्दन कुमार (70 KG)
पुरुष वर्ग (ग्रीको रोमन):
कुश कुमार (55 KG)
अभिषेक सिंह (60 KG)
बादल कुमार (63 KG)
सूरज कुमार (72 KG)
ट्रायल में निर्णायक टीम व उपस्थिति:
रेफरी: राष्ट्रीय खिलाड़ी चिंटू कुमार
कोच: मृत्युंजय नाथ चौधरी
विशिष्ट उपस्थिति में रहे:
धर्मवीर सिंह (अध्यक्ष), पंकज कुमार (उपाध्यक्ष), रणधीर कुमार (उपाध्यक्ष), रामजीत यादव, अनील सिंह, विकास कुमार, विक्की गुप्ता, सूरज वर्मा, सुजीत कुमार, राजू कुमार, नरसिम्हा, विरेन्द्र कुमार समेत दर्जनों कुश्तीप्रेमी एवं पदाधिकारी।
संघ की मांग: स्थायी कुश्ती हॉल
बोकारो जिला कुश्ती संघ ने पुनः अपनी मांग दोहराई कि जिले में उभरते खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु एक स्थायी इनडोर कुश्ती हॉल की आवश्यकता है, जिससे जिले को भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतर खिलाड़ी मिल सकें।







