बोकारो स्टील प्लांट विस्तार और बीजीएच सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए अभियान को मिल रहा सामाजिक संगठनों का समर्थन
बोकारो, झारखंड | जुलाई 2025:
बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच (B.G.H) को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे जन अभियान को अब कई प्रमुख सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने लगा है।
इस मुहिम को झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन (बोकारो इकाई), अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सहोदया (निजी विद्यालय संगठन), बोकारो मजदूर समाज और अयप्पा सेवा संगम जैसी संगठनों ने खुला समर्थन दिया है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने इस मांग के पक्ष में प्रधानमंत्री को 10,000 पोस्टकार्ड लिखने का अभियान शुरू किया है। इस कदम को अभियान के संयोजक कुमार अमित के नेतृत्व में अंजाम दिया जा रहा है।
अभियान के तहत कुमार अमित ने श्री राकेश मिश्रा, श्री दिनेश्वर सिंह, श्री संजीव कुमार (पूर्व सैनिक परिषद), श्री सुरज शर्मा (सहोदया), पी. राजा गोपाल और मोहन नायर (अयप्पा सेवा संगम), श्री राजेश महतो (बोकारो मजदूर समाज), तथा श्री अमरेन्द्र द्विवेदी, जयप्रकाश यादव और उमेश पांडेय (होमगार्ड वेलफेयर) से मिलकर समर्थन के लिए आभार जताया।
उन्होंने इन सभी को आगामी 3 अगस्त को आयोजित सेमिनार में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया है, जिसका उद्देश्य विस्तार परियोजना के लिए जनसमर्थन जुटाना है।
कुमार अमित ने कहा कि “यह विस्तारीकरण न केवल बोकारो के उज्ज्वल भविष्य, बल्कि पूरे झारखंड के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। समाज के हर वर्ग को इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए।”
इस दौरान अभियान से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता अतुल सिंह, योगेन्द्र कुमार, शशि सिंह, सुनील महतो, चंद्रप्रकाश और निवारण महतो भी उपस्थित थे।
समाज के अन्य संगठनों से संपर्क का सिलसिला लगातार जारी है और आने वाले दिनों में इसे और व्यापक रूप देने की योजना है।








