बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की माँग को लेकर जारी महाहस्ताक्षर अभियान को झारखंड के कई सांसदों और नेताओं का समर्थन मिल रहा है। यह पहल कुमार अमित के नेतृत्व में चलाई जा रही है।
सांसदों ने लिखा प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड
अभियान के तहत कुमार अमित ने राँची में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, डा. प्रदीप वर्मा, आदित्य प्रसाद साहु और चतरा सांसद काली चरण सिंह से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत जानकारी दी। सभी सांसदों ने इस मुद्दे पर सहमति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर समर्थन दिया। साथ ही, झारखंड के सभी सांसदों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री से सामूहिक मुलाकात कर विस्तारीकरण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही।
पूर्व मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात
कुमार अमित ने इस विषय पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और रघुवर दास से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि—
बीएसएल विस्तारीकरण से राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
झारखंड की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।
राज्य सरकार को विस्थापन एवं पुनर्वास नीति बनाते हुए निवेश के अनुकूल वातावरण तैयार करना होगा।
दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इस अभियान को राज्यहित में आवश्यक बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार से उच्चस्तरीय पहल करने की अपील की।







