बोकारो इस्पात संयंत्र ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, बताया आदिवासी चेतना के अग्रदूत
बोकारो: झारखंड के युगपुरुष, आदिवासी चेतना के अग्रदूत, संघर्षशील जननायक एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। इस बीच बोकारो इस्पात संयंत्र परिवार की ओर से उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर संयंत्र परिवार की ओर से कहा गया:
“झारखंड ने केवल एक पुरोधा नहीं, बल्कि एक ऐसे जननायक को खोया है जिन्होंने समावेशी समाज की स्थापना, झारखंड राज्य के निर्माण और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे एक सादगीपूर्ण, संघर्षशील और सिद्धांतवादी नेता थे जिनकी राजनीति आमजन की भावनाओं से जुड़ी रही।”
बोकारो से रहा ऐतिहासिक संबंध
बोकारो इस्पात संयंत्र परिवार ने शिबू सोरेन के बोकारो से विशेष और ऐतिहासिक संबंध को याद करते हुए कहा,
“राज्य निर्माण के आंदोलन में जब झारखंड की आत्मा को पहचान दिलाने की बात आई, तब उनकी उपस्थिति बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्र में भी सामाजिक न्याय और अधिकारों के प्रतीक के रूप में स्थापित हुई।”
प्रेरणा का स्रोत
संयंत्र परिवार ने यह भी कहा कि शिबू सोरेन के विचार और मूल्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और चेतना का स्थायी स्रोत बने रहेंगे।
अंत में उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि शिबू सोरेन जी के परिजनों और झारखंड की जनता को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति मिले।







