बोकारो स्टील प्रबंधन ने शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने की मुहिम तेज कर दी है।
बोकारो: आज से बोकारो स्टील की खाली जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान धरातल पर उतर गया है। इस मुहिम की शुरुआत नया मोड़ से माराफारी जाने वाले सड़क किनारे की जमीन से की गई, जहां अतिक्रमण हटाने का काम किया गया।
चिन्हित की जा रही हैं बोकारो स्टील की खाली जमीनें
बोकारो शहरी क्षेत्र में स्थित बोकारो स्टील प्लांट की खाली जमीनों को चिन्हित कर, उस पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। खाली की गई जमीनों पर कंपनी द्वारा विशेष सूचना बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि पुनः अतिक्रमण न हो सके।
चेतावनी के साथ सख्ती
कार्यवाही के दौरान लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाने की पूरी लागत भी संबंधित व्यक्ति से वसूली जाएगी।
बोकारो स्टील महाप्रबंधक ने दी जानकारी
बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक (लैंड एंड रिवेन्यू) ए. के. सिंह ने बताया कि यह निर्णय बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा लिया गया है।
“शहर में स्थित जितनी भी जमीन बोकारो स्टील की है, उसे अतिक्रमण से मुक्त कर खाली किया जाएगा और उस पर कंपनी का बोर्ड लगाया जाएगा।”









pehle itne bade khatal lo to hata le ye log…phir chote mote atikraman ko hata le