📰 बोकारो में स्मार्ट सिटी का रास्ता साफ! 600 एकड़ भूमि पर होगा आधुनिक शहर का निर्माण
बोकारो में स्मार्ट सिटी का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन ने इस दिशा में सक्रिय पहल शुरू कर दी है। गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीएसएल प्रबंधन से स्मार्ट सिटी निर्माण के लिए 600 एकड़ भूमि उबोकारो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मिली बड़ी रफ्तार
बीएसएल 600 एकड़ भूमि देने को तैयार, जिला प्रशासन भेजेगा प्रस्ताव राज्य सरकार को
बोकारो में स्मार्ट सिटी के सपने को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन ने तेज़ी से कदम बढ़ा दिए हैं। गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीएसएल को 600 एकड़ भूमि स्मार्ट सिटी निर्माण हेतु उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया।
बीएसएल ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए गरगा डैम और बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन के बीच की खाली भूमि स्मार्ट सिटी के लिए देने पर प्रारंभिक सहमति जताई। बीएसएल के सीजीएम कुंदन कुमार को एक सप्ताह के भीतर सहमति पत्र सौंपने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद यह प्रस्ताव राज्य सरकार भेजा जाएगा।
शहर में क्या बदलेगा?
1️⃣ अत्याधुनिक आवासीय क्षेत्र का विकास
स्मार्ट सिटी बनने के बाद आधुनिक सुविधाओं से लैस आवासीय क्षेत्र विकसित होंगे, जिससे बोकारो का शहरी ढांचा मजबूत होगा।
2️⃣ रेलवे स्टेशन के पास बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था
स्टेशन के आसपास स्मार्ट प्लानिंग से आवागमन में सुगमता आएगी, जिससे यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
3️⃣ नया मोड़ और बीएसएल बस स्टैंड का आधुनिकीकरण
दोनों बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।
4️⃣ भविष्य में ट्रांसपोर्ट नगर का विस्तृत विकास
ट्रांसपोर्ट नगर को बसों और छोटी गाड़ियों के ठहराव हेतु व्यवस्थित और प्लानिंग-आधारित तरीके से विकसित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, अपर नगर आयुक्त संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, बीएसएल के सीजीएम कुंदन कुमार, अंचलाधिकारी चास रामसेवक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।







