सेक्टर-4 थाना में शांतिसमिति बैठक, पर्व-त्योहारों में शांति बनाए रखने का संकल्प
बोकारो: सेक्टर-4 थाना परिसर में आज नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में शांतिसमिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था।
बैठक के प्रमुख बिंदु
आपसी समन्वय और सहयोग से विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर।
विसर्जन जुलूस हेतु निर्धारित मार्ग का पालन अनिवार्य।
यातायात प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा।
पंडाल समितियों को प्रशासन के साथ सहयोग करने के निर्देश।
पुलिस प्रशासन की अपील
किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
विसर्जन जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए।
किसी भी समस्या की तत्काल सूचना थाना को दें।







