प्लॉट नंबर 589 में किराएदार के घर को बनाया निशाना, नकद और जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी
बोकारो: बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र स्थित बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में गुरुवार सुबह बड़ी चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे जब किराएदार के माता-पिता और बड़ा भाई गांव से घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर सामान बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी की पुष्टि हुई।
परिवार ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी समेत पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
💰 नकद और जेवरात पर हाथ साफ
पीड़ित परिवार के मुताबिक, चोर घर से लगभग 1.25 लाख रुपये नकद और करीब 2.70 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस तरह कुल 3.95 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई।
🚨 इलाके में दहशत, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
घटना के बाद परिवार सदमे में है और उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच तेज कर दी गई है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
इधर, इस चोरी से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।








