बोकारो में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन और सीएचओ सम्मान समारोह 2025 का आयोजन, 80 कर्मियों को किया गया सम्मानित
बोकारो — जिला स्वास्थ्य समिति, बोकारो के तत्वावधान में बुधवार को सेक्टर 2 स्थित कला केंद्र में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सीएचओ सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद और अन्य वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में सीएचओ और सहियाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं और इनका सहयोग संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन और जन स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय रहा है।”
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आईं 80 सहियाओं और सीएचओ को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र, शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जन जागरूकता की शपथ
पुरस्कार वितरण के पश्चात सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रतिभागियों को तंबाकू और नशा विरोधी शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि, “मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से समाज को बचाने में आप सभी की जिम्मेदारी अहम है। सहिया और सीएचओ ही स्वास्थ्य विभाग की सबसे प्रभावी कड़ी हैं जो ग्रामीण क्षेत्र तक स्वास्थ्य सेवा और जन जागरूकता को पहुंचाती हैं।”
टीबी मुक्त झारखंड की अपील
इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार ने भी संबोधित करते हुए सभी सीएचओ और सहियाओं से अपील की कि वे जिले को टीबी मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएं।
समारोह में क्रमवार चिकित्सा पदाधिकारियों ने किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, और धात्री माताओं को स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सभी को प्रेरित किया।