वैशाली और सीतामढ़ी से दो और अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद — बोकारो एसपी हरविंदर सिंह
बोकारो: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में स्थित आस्था ज्वेलर्स से हुई करीब ₹1.5 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। इस डकैती के मुख्य साजिशकर्ता रोनित राय को बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसके एक अन्य सहयोगी नवीन कुमार को सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
इसकी आधिकारिक जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के पास से लूटी गई सोने और चांदी की ज्वेलरी भी बरामद की गई है। इससे पहले भी इस कांड में 7 अपराधियों को गहनों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
सोने जैसा दिखने वाला 3 पीस हार (छोटा-बड़ा)
5 पीस कंगन
4 पीस मंगलसूत्र
5 पीस अंगूठी
25 जोड़ी झुमका/कान के टॉप (छोटे-बड़े)
चांदी जैसी दिखने वाली 19 पीस बिछिया
25 ग्राम तार (चांदी जैसा)
एसपी ने बताया कि इस डकैती कांड की जांच एसआईटी (SIT) के नेतृत्व में की जा रही है। अनुसंधान के क्रम में बिहार के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने संकेत दिया कि आगे भी कुछ और गिरफ्तारियां और बरामदगी हो सकती है।
अब तक की कार्रवाई:
कुल 9 अपराधी गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में लूटी गई ज्वेलरी बरामद
वाहन, मोबाइल और नकदी भी जब्त
बिहार-झारखंड के आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी
बोकारो पुलिस की इस सफलता से न केवल डकैती कांड की कड़ी को मजबूत किया गया है, बल्कि आम जनता में पुलिस की कार्यशैली को लेकर विश्वास भी बढ़ा है।







