बोकारो में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बनी रणनीति
बोकारो: जिला परिषद कार्यालय के सभागार में आज रोगी कल्याण समिति/अस्पताल प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय जिला परिषद अध्यक्षा सुनिता देवी ने की। बैठक का उद्देश्य सदर अस्पताल बोकारो सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं की समीक्षा और सुधारात्मक कदमों पर चर्चा करना रहा।
स्वास्थ्य सुविधाओं, दवा आपूर्ति और बुनियादी सुधारों पर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक में सदर अस्पताल की स्थिति, मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा की गई। साथ ही, स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुधार, मुफ्त दवा वितरण, और नि:शुल्क जांच सेवाओं की संख्या बढ़ाने पर सर्वसम्मति बनी।
प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने की भागीदारी
बैठक में शामिल प्रमुख गणमान्य:
सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद
उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डॉ. एनपी सिंह
सांसद और सभी संबंधित विधायकों के प्रतिनिधिगण
चेंबर ऑफ कॉमर्स से मनोज चौधरी
नगर निगम चास व नगर परिषद फुसरो के अधिकारी
हेल्पिंग हैण्ड्स, WHO व आयुष विभाग के प्रतिनिधिगण
पूर्व की बैठक का अनुपालन संतोषजनक, सभी एजेंडों को मिली स्वीकृति
उपस्थित सदस्यों ने पिछली बैठक के अनुपालन की समीक्षा की, जिसे संतोषजनक बताया गया। इस बार प्रस्तुत किए गए सभी एजेंडों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इनमें सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, तथा नवीन सुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दे शामिल थे।
पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान
बैठक के अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष सुनिता देवी ने कहा कि
“स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। मरीजों को बेहतर सुविधा देना ही इस समिति का प्रमुख उद्देश्य है।“







