घरों में चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
बोकारो: बोकारो शहर में लगातार बढ़ रही गृहभेदन और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया।
छापामारी दल ने अनुसंधान के क्रम में रांची के बरियातु थाना अंतर्गत देसवाली टोला से बिनोद सोरेंग उर्फ रघु मुण्डा को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बोकारो में हुई कई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता कबूल की और अपने किराए के मकान से चोरी का सामान बरामद कराया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने माराफारी झोपड़ी कॉलोनी से उसके सहयोगी महेश कुमार उर्फ लल्ला को भी गिरफ्तार किया, जिसने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसके घर से भी चोरी का सामान बरामद हुआ।
बरामद सामान में शामिल:
सोने जैसे मंगलसूत्र, झुमके, चैन, ब्रेसलेट, नथ, चांदी के बर्तन, पायल, अंगूठियां, सिक्के, एप्पल लैपटॉप, मोबाइल फोन, एयरपॉड, पावर बैंक, नकदी ₹8000, औजार आदि।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
बिनोद सोरेंग पहले भी सेक्टर-6 और बीएस सिटी थाना क्षेत्र में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ हाल के महीनों में बीएस सिटी थाना में आठ मामले दर्ज हैं, जबकि महेश कुमार भी स्थानीय स्तर पर चोरी की घटनाओं में सक्रिय था।
छापामारी दल में शामिल:
थाना प्रभारी बीएस सिटी सुदामा कुमार दास, थाना प्रभारी सेक्टर-4 संजय कुमार, उपनिरीक्षक और आरक्षी दल समेत कुल 13 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने कहा कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह की सघन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।








