बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई: टू टैंक गार्डन से डकैती की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार
बोकारो: पुलिस अधीक्षक बोकारो हरविंदर सिंह को 14 सितम्बर की रात सूचना मिली कि बीएस सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत टू टैंक गार्डन में कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की, जिसमें दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और 315 बोर की तीन जिंदा गोली बरामद की गई।
गिरफ्तार अपराधी
राजकुमार यादव उर्फ बिक्की उर्फ लोला, उम्र 20 वर्ष, पिता अजगोबीनाथ राय, सा० पटना खटाल, दुदीबाग, थाना सेक्टर 12, जिला बोकारो।
कुनाल कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता अशोक राउत, सा० दुर्गा स्थान दुदीबाग, थाना बीएस सिटी, जिला बोकारो।
बरामद सामान
एक देशी कट्टा
315 बोर की 03 जिंदा गोली
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं जवान
पु०नि० सुदामा कुमार दास, थाना प्रभारी बीएस सिटी
स०अ०नि० प्रदीप कुमार राम
स०अ०नि० रंजित रंजन
स०अ०नि० बाल्मिकी राम
आरक्षी नवीन कुमार, पवन गोस्वामी, विजय कुमार सिंह, मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, राधेश्याम कुमार, योगेन्द्र कुमार रजक, प्रफुल कुमार मंडल
इस त्वरित कार्रवाई से बोकारो शहर में एक बड़ी आपराधिक घटना को टाला जा सका। इस संबंध में बीएस सिटी थाना कांड संख्या 200/25 दिनांक 15.09.25 अंतर्गत धारा 410 (4) बीएनएस तथा 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।








