मादक पदार्थों से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
बोकारो: जिला समाज कल्याण कार्यालय, बाल विकास परियोजना चंद्रपुरा और चंदनकियारी के संयुक्त तत्वावधान में मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक और सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नशे से दूर रहने की ली गई सामूहिक शपथ
यह कार्यक्रम चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्ध, झरना बस्ती (तेलो), सिजुआ, नर्रा और बांधडीह तथा चंदनकियारी प्रखंड के भोजूडीह, चंद्रा, चंदनकियारी वेस्ट और लंका क्षेत्रों में संपन्न हुए। स्थानीय लोगों, किशोरियों, युवाओं और महिलाओं ने इन आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को नशामुक्त जीवन अपनाने की शपथ दिलाई गई और नशे के कारण होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई।
नुक्कड़ नाटकों के जरिए दिया गया जागरूकता का संदेश
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यह दर्शाया कि नशे की लत व्यक्ति, परिवार और समाज को किस प्रकार नुकसान पहुंचाती है। नाटकों के जरिए युवाओं को यह प्रेरणा दी गई कि वे स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हों।
“नशे को ना, ज़िंदगी को हां” अभियान
जिले के विभिन्न प्रखंडों में एलईडी जागरूकता वैन के माध्यम से “नशे को ना, जिंदगी को हां” थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें ऑडियो-विजुअल माध्यम से मादक पदार्थों से दूर रहने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया।
निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया उत्साह से भाग
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, चंदनकियारी परिसर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि बच्चों में मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति समझ विकसित की जाए। इस आयोजन में कई विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी लेखनी से जागरूकता का संदेश दिया।









