ब्रेकिंग न्यूज: बोकारो में किरायेदार ने मकान मालिक की लोढ़ा से कुचलकर की हत्या, SIT ने किया सनसनीखेज खुलासा
बोकारो, 11 मई 2025 — बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव सोसाइटी, प्लॉट नंबर 192A में स्थित एक मकान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मकान मालिक कलिका राय की हत्या उनके ही किरायेदार द्वारा लोढ़ा से सर कुचलकर कर दी गई। पुलिस को शाम करीब 5:30 बजे सूचना मिली, जिसके बाद बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पाया कि कलिका राय अर्धनग्न अवस्था में अपने बिस्तर पर मृत पड़े थे और उनका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर केस संख्या 92/24, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच तेज की गई।
गोपनीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रूणा देवी (पति नवल ठाकुर) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि मकान मालिक कलिका राय उसे बार-बार गलत इरादे से बुलाते थे और किराया न चुकाने पर मानसिक दबाव बनाते थे। 10 मई को जब उन्होंने गलत हरकत की, तब उसने किचन से लोढ़ा लाकर उनकी हत्या कर दी।
रूणा देवी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा, खून लगा नाईटी, मकान की चाबी और एक मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस टीम में कुल 12 अधिकारी व जवान शामिल थे।
#BokaroNews #CrimeNews #BreakingNews #KalikaRaiMurder #BokaroPolice #SITInvestigation







