झरियात टोला में वर्षों की प्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य की हुई शुरुआत
बोकारो, 3 अगस्त 2025 – बोकारो विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने आज चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत झरियात टोला में 300 फीट लंबे पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वर्षों से जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासियों को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
बरसात में होता था कीचड़ और जलजमाव
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में रास्ता पूरी तरह से कीचड़ और पानी से भर जाता था, जिससे रोजमर्रा की आवाजाही बेहद कठिन हो जाती थी। अब इस पक्की सड़क के निर्माण से स्थिति में व्यापक सुधार आएगा।
विधायक ने उठाया मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा
विधायक श्वेता सिंह ने मौके पर कहा:
“पिछले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में विकास पूरी तरह से उपेक्षित रहा है — चाहे वह सड़क हो, नाली हो या कचरा प्रबंधन। जनता ने मुझ पर भरोसा किया है और मैं उस भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हूं।“
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक श्वेता सिंह के प्रति आभार जताते हुए क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल झरियात टोला के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।







