विधायक श्वेता सिंह ने असाध्य रोगियों को दी आर्थिक सहायता
बोकारो: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्वेता सिंह के आवासीय कार्यालय में गुरुवार को एक संवेदनशील और भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विवेकानुदान मद से असाध्य रोगों से पीड़ित 5 मरीजों एवं उनके परिजनों को ₹50,000-₹50,000 की चेक प्रदान की गई।
लाभान्वित मरीजों के नाम
इसराइल अंसारी (कैंसर पीड़ित), निवासी डूमरजोर
सरोज सिंह (कैंसर पीड़ित), निवासी सेक्टर 9A
मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र (लीवर कैंसर पीड़ित)
मिनी देवी (कैंसर पीड़ित)
सैलेश कुमार प्रभाकर (कैंसर पीड़ित)
कार्यक्रम के दौरान कई परिवारों की आँखें भर आईं। गंभीर बीमारी और आर्थिक बोझ से जूझ रहे इन परिवारों के लिए यह मदद आशा की किरण साबित हुई। परिजनों ने सरकार और विधायक श्वेता सिंह के प्रति आभार जताया।
विधायक श्वेता सिंह ने कहा
“बीमारी सिर्फ मरीज को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को भीतर तक तोड़ देती है। ऐसे समय में सरकार और जनप्रतिनिधियों का पहला दायित्व होता है कि वे परिवार का हाथ थामें और उन्हें यह भरोसा दिलाएँ कि वे अकेले नहीं हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने बार–बार यह साबित किया है कि झारखंड सरकार गरीब, वंचित और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। यह सहयोग राशि भले ही जीवन का विकल्प नहीं हो सकती, लेकिन यह कठिन दौर में परिवार को राहत और संबल देगी। बोकारो के हर नागरिक के सुख–दुख में मैं हमेशा साथ खड़ी हूँ और आगे भी खड़ी रहूँगी।”
उन्होंने आगे कहा कि यह केवल सहायता राशि नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनशील सोच का प्रतीक है। आगे भी उनके प्रयास जारी रहेंगे ताकि असाध्य रोगों से जूझ रहे और अधिक से अधिक मरीजों तक सहयोग पहुँच सके।







