दो नाबालिक को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार। अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे दोनों।
बोकारो : बोकारो जिले की जारीडीह थाना पुलिस ने समय रहते बड़ी आपराधिक वारदात को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिगों को एक लोडेड देसी कट्टा और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे।
यह गिरफ्तारी फोरलेन चौक और बांधडीह मोड़ के बीच पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस अधीक्षक बोकारो को जैसे ही गुप्त सूचना मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उनके आदेश पर जारीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया, जिसने सूचना के आधार पर स्थान पर पहुंचकर दोनों विधि-विरुद्ध किशोरों को हिरासत में ले लिया।
छानबीन में बरामद हुआ देसी कट्टा और चाकू
जांच के दौरान किशोरों के पास से एक देशी कट्टा, एक चाकू और मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार दोनों नाबालिगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B)a/26/35 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की तत्परता से बची बड़ी वारदात
जारीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी बहादुरपुर क्षेत्र के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-23) पर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। समय रहते पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संभवतः कोई बड़ी आपराधिक घटना टल गई।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इन किशोरों को हथियार किसने और किस उद्देश्य से दिए। मामले को लेकर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आगे की जांच जारी है।
यह खबर बोकारो पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई का परिणाम है, जिसने दो नाबालिगों की गिरफ्तारी के जरिए एक बड़ी साजिश को असफल कर दिया।








