सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट ने जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई
बोकारो: बोकारो प्रशासनिक भवन के पास सीआईएसएफ लाठीचार्ज में मारे गए विस्थापित युवक प्रेम महतो मामले में अब उच्च न्यायालय से पीड़ित परिवार और विस्थापितों को उम्मीद जगी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए जांच को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी पर 18 सितंबर तक रोक लगा दी गई है।
विस्थापितों ने फैसले का स्वागत किया
विस्थापित अजय महतो ने कहा कि—
“हम चाहते हैं कि जांच में तेजी आए ताकि प्रेम महतो के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।”
एफआईआर और सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप
प्रेम महतो के पिता ने बेटे की हत्या का मुकदमा बीएस सिटी थाना में दर्ज कराया था, लेकिन निचली अदालत ने एफआईआर को खारिज कर दिया। इस निर्णय के खिलाफ परिजन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अब हाईकोर्ट में इस मामले की कार्रवाई शुरू हुई है।
न्याय की उम्मीद
न्यायालय के इस हस्तक्षेप से प्रेम महतो के परिजनों और विस्थापित समुदाय ने राहत की सांस ली है। उनका मानना है कि अब मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय की संभावना और मजबूत हुई है।







