- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबोकारो में कुपोषण और बाल संरक्षण पर फोकस, दो जागरूकता रथों को...

बोकारो में कुपोषण और बाल संरक्षण पर फोकस, दो जागरूकता रथों को किया गया रवाना

spot_img

सामाजिक जिम्मेदारी और बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु जिलेभर में चलेगा जन-जागरूकता अभियान

बोकारो: समाज कल्याण विभाग, बोकारो द्वारा जिले में कुपोषण की रोकथाम और बाल संरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को दो जागरूकता रथों को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया।

DC और DDC ने संयुक्त रूप से दिखाई हरी झंडी

इस कार्यक्रम में उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इन जागरूकता रथों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों की ओर रवाना किया।


पहला रथ: कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार पर केंद्रित

यह रथ जिले के जरीडीह, कसमार, पेटरवार और बेरमो प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों का दौरा करेगा।

  • सामुदायिक जागरूकता के लिए ऑडियो संदेश और सूचनात्मक प्रचार के माध्यम से SAM और MAM बच्चों की पहचान,

  • सेविका/सहायिका, ANM के सहयोग से समुचित पोषण प्रबंधन,

  • और गंभीर कुपोषण वाले बच्चों को MTC केंद्रों में भेजने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।


दूसरा रथ: मिशन वात्सल्य के तहत बाल अधिकारों पर जागरूकता

जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत एक एलईडी जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निम्न विषयों पर ऑडियो-वीडियो संदेश, शिक्षाप्रद फिल्में और हेल्पलाइन ‘1098’ की जानकारी देगा:

  • बाल विवाह

  • बाल श्रम

  • बाल यौन शोषण

  • गुड टच – बैड टच

  • बाल अधिकार


अधिकारियों के विचार

👉 DC अजय नाथ झा ने कहा:

“कुपोषण से लड़ाई सिर्फ एक विभाग की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है। जन-जागरूकता से ही हम इसे दूर कर सकते हैं।”

👉 DDC शताब्दी मजूमदार ने कहा:

“मिशन वात्सल्य जैसी योजनाएं बच्चों के समग्र विकास में मील का पत्थर हैं। एलईडी रथ के माध्यम से एक सकारात्मक सामाजिक माहौल बनेगा।”


कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख लोग:

  • अनीता कुमारी (जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी)

  • लीलावती देवी (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति)

  • अनामिका, सरिता कुमारी, सुनीता, अरविंद, विद्या, प्रीति, वरुण कुमार आदि।


निष्कर्ष:

बोकारो में कुपोषण और बाल संरक्षण को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी है। ये रथ जन-जन तक पहुंचकर एक सशक्त और संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में प्रेरणा बनेंगे।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img