उपायुक्त के निर्देश पर आधे घंटे में वर्षों से लंबित कार्य निष्पादित, जनता दरबार पहुंचे राकेश कुमार व श्याम सुंदर कुमार के चेहरे खिले, जताया आभार
बोकारो: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार (हम आपको सुनते हैं…) आमजनों के लिए उम्मीद की किरण बन रहा है। मंगलवार को आयोजित इस दरबार में 40 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से कई का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।
भूमि विवाद से पेंशन तक मिली राहत
बसंत बिहार चिरा चास निवासी राकेश कुमार और सेक्टर-8 निवासी श्याम सुंदर कुमार की समस्याओं का समाधान आधे घंटे में कर दिया गया।
राकेश कुमार को वर्षों से लंबित भूमि रसीद मिल गई।
श्याम सुंदर कुमार को दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति दी गई।
दोनों लाभुकों ने कहा कि आज सचमुच लगा कि जिला प्रशासन आमजन के साथ खड़ा है।
आत्महत्या की अनुमति मांगने पहुँचे थे श्याम सुंदर
जनता दरबार का सबसे भावुक क्षण तब आया जब श्याम सुंदर कुमार आत्महत्या की अनुमति का आवेदन लेकर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर दुर्घटना में हाथ क्षतिग्रस्त होने के बाद कंपनी ने वादे पूरे नहीं किए।
मामला न्यायालय में लंबित है और आय का कोई साधन नहीं बचा।
इस पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने उन्हें आत्महत्या जैसे कदम से दूर रहने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ है। तत्क्षण उनका दिव्यांग पेंशन स्वीकृत किया गया, जिस पर श्याम सुंदर भावुक हो उठे।
जनता और प्रशासन के बीच सेतु
उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद और त्वरित समाधान है।
अब हर सप्ताह प्रशासन जनता के बीच पहुँच रहा है।
जिले के सभी प्रखंडों में बीडीओ और सीओ स्तर पर भी जनता दरबार का आयोजन हो रहा है।
प्रशासन का दरवाजा हर नागरिक के लिए खुला है।
विशेष राजस्व शिविर का होगा आयोजन
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मानसून के बाद जिले में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि दाखिल–खारिज से जुड़ी अशुद्धियाँ दूर हों और नागरिकों को सरल सुविधा मिल सके।
प्रशासन का लक्ष्य – विश्वास जगाना
जनता दरबार में 40 से अधिक समस्याएँ सामने आईं, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, दाखिल–खारिज और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े मामले शामिल थे। कई का समाधान मौके पर हुआ और बाकी को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य केवल फाइल निपटाना नहीं, बल्कि जनता के दिल में विश्वास जगाना है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
जनता दरबार में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।









