- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबोकारो में जिला गंगा समिति की बैठक: गरगा नदी की सफाई, ईको...

बोकारो में जिला गंगा समिति की बैठक: गरगा नदी की सफाई, ईको टूरिज्म और पौधारोपण पर लिए गए कई अहम फैसले

spot_img

गंगा समिति बैठक बोकारो: जल स्रोतों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला प्रशासन सक्रिय

बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गरगा नदी की सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, अवैध बालू खनन पर रोक, योग दिवस, पौधारोपण अभियान, घाट सौंदर्यीकरण और ईको टूरिज्म को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।


गरगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने पर विशेष जोर

बैठक में गरगा नदी में प्रदूषण की बढ़ती स्थिति पर गहरी चिंता जताई गई। उपायुक्त ने सभी निजी और सार्वजनिक इकाइयों को 15 जुलाई 2025 तक कारखानों से होने वाले दूषित जल के प्रवाह को पूरी तरह रोकने के निर्देश दिए।

  • चास नगर निगम को 16 प्रमुख नालों में सिल्ट चैंबर 31 जुलाई तक बनवाने के निर्देश।

  • हर आवासीय सोसाइटी को भी सिल्ट चैंबर निर्माण अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है।

  • उल्लंघन पर 31 जुलाई के बाद कानूनी कार्रवाई की चेतावनी।


ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सीवरेज ट्रीटमेंट को प्राथमिकता

  • बीएसएल प्रबंधन, चास नगर निगम और फुसरो नगर परिषद को SWM और STP योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ताकि नगर क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।


अवैध बालू खनन पर सख्त रुख

उपायुक्त ने NGT के दिशा-निर्देशों के तहत अवैध बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा।

  • जिला खनन पदाधिकारी को अधिकृत सैंड स्टोरेज साइट्स की सूची सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं।


21 जून को योग दिवस, सालभर चलें योग सत्र

  • मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन, बोकारो में आयोजित होगा।

  • उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय कर योग दिवस सफल बनाने के निर्देश दिए।

  • जिला आयुष पदाधिकारी को 100 से अधिक स्थानों पर सालभर योग कक्षाएं आयोजित करने को कहा गया।


07 से 15 जुलाई तक ‘पौधारोपण सप्ताह’, 18 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

  • वन विभाग: 11 लाख पौधे

  • जिला प्रशासन: 1.25 लाख पौधे

  • BSL प्रबंधन: 6 लाख पौधे

  • आमजन भी व्हाट्सएप नंबर 7063166616 पर संपर्क कर नि:शुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

पौधारोपण की निगरानी हेतु टास्क फोर्स कमेटी गठन का भी निर्देश दिया गया।


ईको टूरिज्म और घाट सौंदर्यीकरण की पहल

  • पेटरवार क्षेत्र में “वर्क फ्रॉम फॉरेस्ट” जैसी परियोजनाओं के लिए वन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

  • तेलमच्चो घाट के सौंदर्यीकरण, शव दाह स्थल के विकास और पक्की सड़क निर्माण हेतु समिति गठन का निर्देश भी दिया गया।


जिला प्रशासन की प्राथमिकता: पर्यावरण संरक्षण और जन सहभागिता

बैठक के अंत में उपायुक्त श्री झा ने कहा:

“जल स्रोतों की स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जन भागीदारी से विकास सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कार्य समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हों।”


उपस्थित अधिकारीगण:

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, BSL नगर प्रशासन के अविनाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त जयपाल मुंडा, प्रदूषण बोर्ड प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img