- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबोकारो में खाद्य आयोग की समीक्षा बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिए...

बोकारो में खाद्य आयोग की समीक्षा बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिए निर्देश

spot_img

बोकारो। बोकारो परिसदन सभागार में मंगलवार को झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या शबनम परवीन ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो समेत जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति, ग्रीन राशन कार्ड, डाकिया योजना, झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष और पंचायत स्तर पर राशि आवंटन एवं व्यय की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।

आकस्मिक खाद्यान्न कोष का प्रचार-प्रसार जरूरी

माननीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि आकस्मिक खाद्यान्न कोष के संबंध में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जरूरतमंद परिवार समय पर इसका लाभ उठा सकें।

मिड-डे-मील और आंगनबाड़ी सेवाओं पर जोर

उन्होंने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) गैस से बनाने और आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से अंडा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अंडा नहीं खाते, उन्हें मौसमी फल उपलब्ध कराए जाएं।

आयोग को सीधे भेजी जा सकती है शिकायत

शबनम परवीन ने बताया कि आमजन अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे आयोग के व्हाट्सएप नंबर – 9142622194 पर दर्ज करा सकते हैं। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि अत्यावश्यक लोगों (मेडिकल इश्यू) को राशन कार्ड उपलब्ध कराने में जिला स्तर से अनुशंसा की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

निगरानी समितियों को सक्रिय करने पर बल

प्रभारी अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि प्रखंड और पंचायत स्तरीय निगरानी समितियां नियमित रूप से बैठक करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी को इन बैठकों का संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, आपूर्ति, मिड-डे-मील, मातृ वंदना योजना और आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित शिकायतों की नियमित सुनवाई और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

उद्देश्य: हर पात्र परिवार तक पहुँचे योजनाओं का लाभ

शबनम परवीन ने कहा कि खाद्य आयोग का उद्देश्य है कि राज्य के प्रत्येक पात्र परिवार को समय पर और गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयोग शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक डा. अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि समेत सभी विपणन पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ मौजूद रहे।

इससे पहले, उपायुक्त अजय नाथ झा ने परिसदन में शबनम परवीन का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img