बोकारो : जारीडीह थाना क्षेत्र में 14-15 अगस्त की रात को गोपीनाथपुर से अलारडीह के बीच लगे लोहे के बिजली के पोल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 लोहे के पोल के टुकड़े, चार गैस सिलेंडर और एक पिकअप वैन बरामद किया है। इसकी जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने सोमवार को थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
ऐसे हुआ खुलासा
घटना के बाद सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जैनामोड़ ने 25 अगस्त को जारीडीह थाने में लिखित मामला दर्ज कराया था। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं:
फिरोज अली, निवासी जैनामोड़ भुचुंगडीह, ग्राम-जैनामोड़, मिश्रा साइड
सुजीत सिंह, निवासी जोशी कॉलोनी, क्वार्टर नं. J-178
तीसरा आरोपी (नाम का उल्लेख नहीं)
गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
बरामद सामान
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किए:
उजले रंग का पिकअप वाहन (रजि. सं. JH 09 AX 8932)
एक गैस कटर मशीन
चार बड़ा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर
14 लोहे का बिजली पोल टुकड़ा
एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।







