अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण, एएनसी जांच, टीकाकरण और ममता वाहन सेवा पर जोर
बोकारो: बोकारो गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।
⚠️ अनुपस्थित एमओआइसी पर कार्रवाई
बैठक में कई प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) की अनुपस्थिति पर डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जाए और आगे से बैठकों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
🤰 गर्भवती महिलाओं की जांच में सुधार का निर्देश
डीडीसी ने एएनसी (एंटीनैटल केयर) जांच की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की जांच की संख्या और गुणवत्ता में सुधार लाना होगा। विशेषकर कसमार, नावाडीह और बेरमो प्रखंडों में योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर बल दिया गया।
🚑 ममता वाहन सेवा तय दर पर सुनिश्चित हो
डीडीसी ने चेतावनी दी कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को अस्पताल और घर तक पहुंचाने वाली ममता वाहन सेवा सरकार द्वारा तय दर पर ही दी जाए।
उन्होंने कहा कि कई बार चालकों द्वारा अधिक राशि वसूली की शिकायतें मिलती हैं। इसे रोकने के लिए एमओआइसी को सख्त निगरानी करने और फ्लैक्स/होर्डिंग लगवाने के निर्देश दिए।
🏥 संस्थागत प्रसव और शत-प्रतिशत टीकाकरण
डीडीसी ने कहा कि बोकारो को संस्थागत प्रसव में राज्य के शीर्ष-3 जिलों में शामिल करने के लिए विशेष योजना बनाई जाए। साथ ही सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
🫁 यक्ष्मा स्क्रिनिंग और आयुष्मान आरोग्य मंदिर
बैठक में जिले में यक्ष्मा (टीबी) स्क्रिनिंग के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। संभावित मरीजों की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करने को कहा गया।
साथ ही, 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
🍲 कुपोषण और मलेरिया उन्मूलन पर समीक्षा
बैठक में कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) और मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई। डीडीसी ने कहा कि इन क्षेत्रों में बेहतर परिणाम के लिए जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं।
👥 बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ए. बी. प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एन. पी. सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. रेनु भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ जिला समन्वयक सहित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।







