सात दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत रायशुमारी
बोकारो: कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा द पैराडाइज बैंक्वेट हॉल, जैनामोड़ में सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने की। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक व पूर्व विधायक हिना लखीराम कावरे उपस्थित रहीं। साथ ही प्रदेश पर्यवेक्षक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, दयामणि बारला, डॉ. संजय कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी भी शामिल हुए।
हिना कावरे ने कहा कि एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर जिला संगठन को मजबूत बनाने के लिए सात दिवसीय दौरे के तहत कांग्रेसजनों से मौखिक व लिखित सुझाव लिए जा रहे हैं। सभी रायशुमारी की रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी जाएगी।
समर्पित कार्यकर्ताओं को मिलेगी जिम्मेदारी
प्रदेश पर्यवेक्षक दयामणि बारला ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत पिछले माह से प्रखंड, मंडल, पंचायत और वार्ड स्तर पर अध्यक्षों का चयन पूरा हो चुका है। अब जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
वहीं, डॉ. संजय कुमार ने कहा कि संगठन को जिला से लेकर बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बड़ी मौजूदगी
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कु झा, इंद्रदेव पासवान, अशोक मिश्रा, जवाहर लाल महाथा, मृतुंजय शर्मा, कमरुल हसन, जीतेन्द्र यादव, हाजी अब्दुल मालिक, सतेंद्र यादव, अमल दास, शिबू यादव, नारायण सिंह चौधरी, प्रवेज़ अख्तर, उत्तम सिंह, देवासिस मंडल, तुलसी महतो, गौरव राय, पूनम यादव, आशा देवी, नेहा यादव सहित बड़ी संख्या में जिला, प्रखंड, नगर, मंडल और पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।







